Ration Card List Siddharth Nagar2025 : उत्तर प्रदेश सरकार ने सिद्धार्थनगर जिले के लिए NFSA के अंतर्गत 2025 की नई राशन कार्ड पात्रता सूची जारी कर दी है। कुल 387,414 राशन कार्ड धारक (APL/BPL/AAY) इस संपूर्ण सूचि के लाभार्थियों में शामिल हैं, जिसमें करीब 1,739,777 लाभार्थी सम्मिलित हैं अब जिले के सभी नागरिक अपने राशन कार्ड स्टेटस, दस्तावेज और कोटेदार की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इस लेख में हमने तरीका, सिद्धार्थनगर राशन कार्ड लिस्ट (Siddharth NagarRation Card List ) डाउनलोड, ज़रूरी दस्तावेज, हेल्पलाइन विवरण और समस्या होने पर आगे क्या करें—सब विस्तार से बताया है।
इसके बाद fcs के होम पेज पर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची दिखाई देगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने जिलों के नाम खुल जाएंगे, आपको सिद्धार्थनगर जिले पर क्लिक करना है।
क्र.
जिले का नाम
पात्र गृहस्थी
अन्त्योदय
योग
राशनकार्ड
लाभार्थी
राशनकार्ड
लाभार्थी
राशनकार्ड
लाभार्थी
70.
Siddharth Nagar
391636
1706756
82445
245237
474081
1951993
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने सिद्धार्थनगर टाउन का नाम खुल जाएगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में सिद्धार्थनगर में टाउन की संख्या 6 है, अब आपको अपने टाउन का नाम चुनना है।
जिला : Siddharthnagar , नगरीय क्षेत्र
क्र.
टाउन
पात्र गृहस्थी
अन्त्योदय
योग
राशनकार्ड
लाभार्थी
राशनकार्ड
लाभार्थी
राशनकार्ड
लाभार्थी
1
Bansi (NPP)
4694
19559
1548
4842
6242
24401
2
Barhani Bazar (NP)
1630
7149
803
2233
2433
9382
3
Domariyaganj (NP)
4393
19559
839
3044
5232
22603
4
Shohratgarh (NP)
1234
5153
388
1149
1622
6302
5
Siddharthnagar (NPP)
3099
12634
1461
4862
4560
17496
6
Uska Bazar (NP)
3534
15056
1036
3236
4570
18292
कुल योग
18584
79110
6075
19366
24659
98476
जैसे ही आप अपने टाउन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दुकानदार का नाम, पात्र गृहस्थी, अंत्योदय आदि खुल जाएंगे।
अब जैसे ही आप पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड में नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने fcs up nic ration card list Siddharth Nagar डाउनलोड हो जाएगी या आप Ration Card List NearSiddharth NagarUttar Pradesh के जरीये खुद से डाउनलोड कर सकते है।
Ration Card List Siddharth Nagar( सिद्धार्थनगर गाँव का राशन कार्ड डाउनलोड करें )
आप ब्लाक पर जैसे की क्लिक करते है, तो आपको सामने ग्राम पंचायत का नाम खुलकर आयेगा और जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे
तो आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में कितने राशन कार्ड हैं, दुकानदार का नाम आदि चीजे खुल कर आ जाएगा।
अब लिस्ट डाउनलोड करने के लिए पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड में आपको नीचे एक नंबर दिखाई देगा, राशन कार्ड नीले रंग का होगा, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने fcs.up.gov.in ration cardList Siddharth Nagar गांव की पूरी राशन कार्ड लिस्ट सिद्धार्थनगर खुल जाएगी
और इसके बाद आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं