खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार (fcs.up.gov.in), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया fcs up एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे उत्तर प्रदेश खाघ एवं रसद विभाग में राशन कार्ड को डिजिटल बनाने और आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।
fcsup.com के माध्यम से आप किसान पंजीकरण, राशन कार्ड लिस्ट कैसे निकालने, fcs up kyc, और उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग से जुड़ी fcs.up.nic की सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की पात्रता सूची देखे (fcs.up.nic.in ration card list)
खाद्य एवं रसद विभाग यूपी राशन कार्ड (up ration card) सूची में अपना नाम कैसे देखें? इसके लिए आपको fcs.up.gov.in के तहत बताये गये निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-
- सबसे पहले fcs up खाघ एवं रसद विभाग पोर्टल – fcs.up.gov.in पर विजिट करें।
- up fcs के होमपेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर सभी 75 जिलो की लिस्ट दिखाई देगी, इसके बाद आप को अपने जिले के नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है।
- अब आप के सामने नगरीय क्षेत्र का टाउन के नाम और ग्रामीण क्षेत्र मे ब्लाक के नाम खुल कर आयेगा आप को अपने टाउन या ब्लाक पर क्लिक करना है
- नगरीय क्षेत्र का टाउन पर क्लिक करने पर आप के सामने दुकानदार के नाम तथा राशन कार्ड लाभार्थी की संख्या दिखाई देगी जहाँ आप पात्र गृहस्ती के नीचे दिये गये राशनकार्ड के अंदर नीले रंग पर क्लिक करना है।
- नीले रंग पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने fcs.up.nic.in ration card list खुल कर आ जायेगी जिसमे आप आपसानी आपना नाम देख सकते है।
- वही ग्रामीण क्षेत्र मे ब्लाक के नाम पर क्लिक करने पर आप सामने ग्राम के नाम खुल कर आयेगा इसके बाद आप को अपने गाव के नाम पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप के सामने दुकानदार का नाम तथा राशन कार्ड लाभार्थी का की संख्या दिखाई देगी आप संख्या पर क्लिक करेंगे।
- तो आप के सामने fcs.up.nic.in ration card list खुलकर आ जायेगी जिसमे आप आसानी से आपना नाम देख सकते है।
इसे भी पढ़े – PM Garib Kalyan Yojana 2024 : राशन फ्री मे पाने के लिए योजना का लाभ उठाये यहाँ से आवेदन करे!
राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि खोजे ( fcs up ration card Search by eligibility list )
अगर आप ने up ration card बनवा लिया है और राशन कार्ड नंबर से up fcs वेबसाइट पर पात्रता सूचि खोजना चाहते है तो नीचे बताये गये तरीको का पालन करें।
- सबसे पहले आप को खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https //fcs.up.gov.in ration card पर जाना है इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि खोजे दिखाई देगा उस पर आप को क्लिक करना होगा।
- अब आप के सामने यह पेज खुलेगा जिसमे आप राशन कार्ड संख्या और कैप्चा दर्ज करके अपना राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि का ओटीपी प्राप्त करे इस बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप के मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगें आप का राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि खुल कर आ जायेगी।
यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें? (How to Apply Online Check UP Ration Card)
up ration card बहुत महत्वपूर्ण कार्ड माना जाता है, इससे सभी किसान, गरीब, मजदूर और यूपी के निवासी कई सुविधा का लाभ उठाते है अब सरकार ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है, जिससे आप अपने राशन कार्ड की स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं। नीचे दिये गये स्टेप को फालो करें
- सबसे पहले fcs up की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” बटन पर क्लिक करें।
- अपनी सन्दर्भ आईडी/राशन आईडी दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और “आवेदन स्थिति हेतु ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
- ओटीपी को सत्यापित करें।
- आपकी यूपी राशन कार्ड स्थिति दिख जाएगी।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply For Ration Card Online In UP)
नया राशन कार्ड उत्तर प्रदेश मे बनवाने के लिए आप को edistrict UP Portal पर जाना होगा यही से आनलाइन आवेदन होगा इसके लिए आप को अपने नजदिक किसी भी साइबर सेन्टर पर जा कर आवेदन करा सकते है आवदेन कराने के बाद आवेदन का प्रिन्ट और अन्य documents को अपने क्षेत्रीय तहसील केंद्र में जमा करें।
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- घर के सभी सदस्यो का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
शुल्क
- फीस – 30 रुपये
- बनने मे 15 से 30 दिन लग सकता है
UP Ration Card kyc Online
UP Ration Card kyc Online : राशन कार्ड केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए आपको अपने कोटेदार से पास जाना होगा जहां पर कोटेदार आपका ऑनलाइन केवाईसी करेंगे यूपी राशन कार्ड kyc करने के लिए आप को क्या क्या करना होगा नीचे दिये गये स्टेप को
- up ration card ekyc update कराने के लिए सबसे पहले आप को अपने कोटेदार के पास जाना है
- कोटेदार के पास आपको ration card या ration card number लेकर जाना है
- साथ ही साथ राशन कार्ड मे दर्ज सभी सदस्यो को भी साथ मे जाना होगा आपना फिंगर या अगूठा लगाने के लिए
- जहाँ कोटेदार up ration card ekyc link के जरिए आप का up ration card kyc last date से पहले kyc कर देंगें
- up ration card kyc last date 2024 – 31 December, 2024 को है इस इससे पहले आपना kyc करा लेँ नही तो आप का राशन कार्ड से नाम कट जायेगा।
fcs up nic in challan download ( कोटेदार )
fcs.up.nic.in e challan download करने के लिए नीचे बताएँ गया स्टेप को फालो करें
- सबसे पहले आपको fcs.up.nic challan की वेबसाइट पर जाना है वहाँ नीचे आपको उचित दर दुकान ई-चालान प्रिंट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने यह पेज नीचे दिया गया पेज ओपन होगा जिसमे आपको योजना का नाम, वित्तीय वर्ष, आवंटन माह, दुकान संख्या, और कैप्चा अंकित करने के बाद चालान हेतु OTP प्राप्त करें इस क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगें कोदेदार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे डालने के बाद fcs.up.nic.in challan download pdf या up fcs challan download हो जायेगा।
खरीद हेतु किसान पंजीकरण कैसे करें
khad rasad vibhag uttar pradesh मे किसान पंजीकरण करा के आपना अनाज आसानी से बेच सकते है। fcs up पर किसान कैसे अपना पंजीकरण करेंगे कौन कौन से दस्तावेज लेंगे सारी जानकारी आइये जानते है।
खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण ( khadya rasad vibhag Up )
योजना का नाम | खरीद किसान पंजीकरण |
विभाग | उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग |
लाभार्थी राज्य | उत्तर प्रदेश के किसान |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/ |
जरूरी दस्तावेज
- खतौनी
- आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
- सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग (khad evam rasad vibhag) की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर “खरीद हेतु किसान पंजीकरण” पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद 6 स्टेप खुल जाएंगे जिन्हे आपको एक के बाद एक भरना है।
- क्लिक करने के बाद आप सीधा किसान ऑनलाइन पंजीकरण के सेक्शन में पहुंच जाओगे जहां पर “आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद खरीफ फसलके लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- पंजीकरण में आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 (OTP) जायेगा। कृपया अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर को अवश्य जाँच लें क्योंकि किसान पंजीकरण करते समय मात्र 03 बार ही ओ0टी0पी0 24 घण्टे में आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो सकेगा।
- आप आसानी से यहाँ से फार्म भर सकते है
खाद्य रसद विभाग क्रय केन्द्रों की सूची
अगर आप अपनी किसी भी फलस जैसे धान, गेंहूं, चना, मटर सहित आदि फसलो को बेचना चाहते है जो आप अपने नजदिकि सरकार के क्रय केन्द्रों की पुरी लिस्ट देख सकते है और वहा आप अपने फसल को बेच सकते है fcs up gov in पर क्रय केन्द्रों की सूची कैसे देखे नीचे दिये गये स्टेप को फालो करें
- सबसे पहले आप को गूगल मे fsc search करे और fcs up की आफिशियल बेवसाइट https //fcs.up.gov.in ration card पर पर जाना है
- इसके बाद होम पेज के नीचे क्रय केन्द्रों की सूची लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप को फसल का वर्ष , फसल का प्रकार, एजेंसी का नाम, जनपद का नाम सिलेक्ट करना होगा
- यह सिलक्ट करने के बाद आप के सामने आपके जिले की क्रय केन्द्रों की सूची खुल कर आजायेगी जहाँ से आप एजेंसी का नाम, क्रय केंद्र का नाम, तहसील, क्षेत्र, ब्लॉक / टाउन , केंद्र प्रभारी का नाम, पदनाम, केंद्र की लोकेशन, लोकेशन का नाम, मोबाइल न०, क्रय केंद्र का पता आदि जानाकारी मिल जायेगी
राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची
क्या आप किसी व्यक्ति का ration card verify करना चाहते है इससे आपको पता चलेगा की उस व्यक्ति का राशन कार्ड बना है या नही उसके लिये सबसे पहले आपको fsc up या fcs up gov की https://fcs.up.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद राशन वितरण हेतु राशन कार्ड इस वेबपेज पर जाये ration card district wise दिया गया है अपने जिले का नाम चुने और अपना विकास खण्ड चुने और ration card dukan number check करके संख्या लिखे और नीचे दिये गये संख्या भरे और देखे पर क्लिक करें।
पोस मशीन से राशन वितरण जानकारी देखे
अब पोस मशीन से राशन दिया जाता है यहाँ आप देख सकते है कितने दुकानदार किस महिने मे कितना राशन मशीन से बाटा है up rashan आप किसी भी महीने का किसी भी साल का देख सकते है जिसके लिए आप को fcs up gov पर देख सकते है इसके लिए आप सबसे पहले इस Pos या fcs up पर जाये इसके बाद वर्ष चुनना होगा इसके बाद आप माह चुन सकते है इसके बाद नगरीय या ग्रमीण फिर इसके बाद रिपोर्ट देखे पर क्लिक करे।
खाद्य एवं रसद विभाग सम्पर्क जानकारी ( Fcs Up Complaint )
हेल्पलाइन नंबर (fcs.up.nic.in complaint number) | 1967/14445 |
टोल फ्री नंबर ( fcs up toll free number) | 1800 1800 150 |
आनलाइन शिकायत करें (fcs up complaint) | Click Here |
Visit the Official Fcs UP Portal >> | fcs.up.gov.in / fcs.up.gov.in 2024 / |
पुछे जाने वाले प्रश्न up fcs के बारे मे
1. fcs up kya hai ?
Ans : fcs up एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस के माध्यम से किसान पंजीकरण, राशन कार्ड लिस्ट, fcs up nic चालान आदि काम होता है।
2. Ration card kyc online kyse Karaye?
Ans : Ration card kyc online Up करने के लिए आप अपने कोटेदार से संपर्क करके Ration card kyc करा सकते हैं अगर आप kyc नहीं करते हैं तो आपका राशन कार्ड से नाम कट जाएगा इसलिए जल्द से जल्द अपना Aadhaar card and ration card लेकर जाएं और अपने कोटेदार से अपना kyc fcs.up.nic के माध्यम से कराये।
3. UP Ration Card Kyc Last Date?
Ans : 31 December, 2024
4. fcs up full form
Ans : Food and Civil Supplies Department, Uttar Pradesh.
5. राशन कार्ड से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो या कोटेदार राशन नही दे रहा हो या कोटेदार राशन कम दे रहा हो, तो क्या करे?
Ans : आप को 1076 पर काल करना है और अपनी समस्या को बताना है और अपना शिकायत दर्ज करना है 1076 UP CM Helpline नंबर है इससे आपकी समस्या का समाधान जरुर होगा।
ration cad no-21914160436 add-khanpur chitrawal mirzapur azamgarh
shop ownwer-smt.sapna
card holder-smt shanti
sir.
privious mont main hamin ration mila tha .par is month jab ham ration lene gaye to hamain nahi mila bol raha h ki apka raton card no nahi dikha raha h..or ki karran nahi bata rahein…kirpya help kariye
dhanyawad
हमने चेक किया आप नाम राशन कार्ड लिस्ट से काट दिया गया है…अगर आप राशन कार्ड लेने के लिए पात्र है तो 1076 पर काल करेँ और अपनी शिकायत दर्ज करायें आप की समस्या का समाधान जरुर होगा। धन्यवाद