fcs up – fcs up gov in – उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट

खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार (fcs.up.gov.in), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया fcs up एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे उत्तर प्रदेश खाघ एवं रसद विभाग में राशन कार्ड को डिजिटल बनाने और आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।

fcsup.com के माध्यम से आप किसान पंजीकरण, राशन कार्ड लिस्ट निकालने, और उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की पात्रता सूची देखे (fcs.up.nic.in ration card list)

खाद्य एवं रसद विभाग यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें? इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • अब आपको स्क्रीन पर सभी 75 जिलो की लिस्ट दिखाई देगी, इसके बाद आप को अपने जिले के नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है।
Ration Card Eligibility List
  • अब आप के सामने नगरीय क्षेत्र का टाउन के नाम और ग्रामीण क्षेत्र मे ब्लाक के नाम खुल कर आयेगा आप को अपने टाउन या ब्लाक पर क्लिक करना है
Ration Card Urban Area
  • नगरीय क्षेत्र का टाउन पर क्लिक करने पर आप के सामने दुकानदार के नाम तथा राशन कार्ड लाभार्थी का की संख्या दिखाई देगी जहाँ आप पात्र गृहस्ती के नीचे दिये गये राशनकार्ड के अंदर नीले रंग पर क्लिक करना है।
  • नीले रंग पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने fcs.up.nic.in ration card list खुल कर आ जायेगी जिसमे आप आपसानी आपना नाम देख सकते है।
  • ग्रामीण क्षेत्र मे ब्लाक के नाम पर क्लिक करने पर आप सामने ग्राम के नाम खुल कर आयेगा इसके बाद आप को अपने गाव के नाम पर क्लिक करना होगा
fcs up village
  • इसके बाद आप के सामने दुकानदार का नाम तथा राशन कार्ड लाभार्थी का की संख्या दिखाई देगी आप संख्या पर क्लिक करेंगे।
fcs up nic
  • तो आप के सामने fcs.up.nic.in ration card list खुलकर आ जायेगी जिसमे आप आसानी से आपना नाम देख सकते है।

राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि खोजे ( fcs up ration card Search by eligibility list )

अगर आप ने राशन कार्ड बनवा लिया है और राशन कार्ड नंबर से up fcs वेबसाइट पर पात्रता सूचि खोजना चाहते है तो नीचे बताये गये तरीको का पालन करें।

  • सबसे पहले आप को खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना है इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि खोजे दिखाई देगा उस पर आप को क्लिक करना होगा।
Search eligibility list by ration card number
  • अब आप के सामने यह पेज खुलेगा जिसमे आप राशन कार्ड संख्या और कैप्चा दर्ज करके अपना राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि का ओटीपी प्राप्त करे इस बटन पर क्लिक करना होगा।

नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

नया राशन कार्ड उत्तर प्रदेश मे बनवाने के लिए आप को edistrict UP Portal पर जाना होगा

दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • घर के सभी सदस्यो का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

  • फीस – 30 रुपये
  • बनने मे 15 से 30 दिन लग सकता है

fcs up nic in challan download ( कोटेदार )

fcs.up.nic.in e challan download करने के लिए नीचे बताएँ गया स्टेप को फालो करें

fcs up nic in challan download
  • इसके बाद आपके सामने यह पेज नीचे दिया गया पेज ओपन होगा जिसमे आपको योजना का नाम, वित्तीय वर्ष, आवंटन माह, दुकान संख्या, और कैप्चा अंकित करने के बाद चालान हेतु OTP प्राप्त करें इस क्लिक करना होगा।
fcs up nic in challan
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगें कोदेदार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे डालने के बाद fcs.up.nic.in challan download pdf या up fcs challan download हो जायेगा।

खरीद हेतु किसान पंजीकरण कैसे करें

खाद्य एवं रसद विभाग की किसान पंजीकरण करा के आपना अनाज आसानी से बेच सकते है। fcs upपर किसान कैसे अपना पंजीकरण करेंगे कौन कौन से दस्तावेज लेंगे सारी जानकारी आइये जानते है।

खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण

योजना का नामखरीद किसान पंजीकरण
विभाग उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थी राज्य उत्तर प्रदेश के किसान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in/

जरूरी दस्तावेज

  • खतौनी
  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

  • सबसे पहले राज्य सरकार के विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “खरीद हेतु किसान पंजीकरण” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद 6 स्टेप खुल जाएंगे जिन्हे आपको एक के बाद एक भरना है।
  • क्लिक करने के बाद आप सीधा किसान ऑनलाइन पंजीकरण के सेक्शन में पहुंच जाओगे जहां पर “आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद खरीफ फसलके लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
  • पंजीकरण में आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 (OTP) जायेगा। कृपया अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर को अवश्य जाँच लें क्योंकि किसान पंजीकरण करते समय मात्र 03 बार ही ओ0टी0पी0 24 घण्टे में आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो सकेगा।
  • आप आसानी से यहाँ से फार्म भर सकते है

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड उत्तर प्रदेश (Patra Grihasti Ration Card Suchi Uttar Pradesh)सर्वेक्षण 2018

  • पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लिए fcs up के साथ साथ आप यहाँ अपने जिले के डायरेक्ट लिंक के जरिए देख सकते है।
आगराअलीगढइलाहाबादअम्बॆडक‌र न‌ग‌र
अमेठीअमरोहाऔरय्याआजमगढ
बागपतबह‌राइचबलियाब‌लरामपुर
बाँदाबाराबंकीबरेलीबस्ती
भदोहीबिजनौरबदायूँबुलन्दशहर
चन्दौलीचित्रकूटदेवरियाएटा
इटावाफैज़ाबादफर्रूखाबादफतॆहपुर
फिरोजाबादगौतम बुद्ध नगरगाजियाबादगाजीपुर
गोंडागोरखपुरहमीरपुरहापुड़
हरदोईहाथरसजलौनजौनपुर
झांसीकन्नौजकानपुर देहातकानपुर नगर
कासगंजकौशाम्बीकुशीनगरखीरी
ललितपुरलखनऊमहाराज गंजमहॊबा
मैनपुरीमथुरामऊमेरठ
मिर्ज़ापुरमुरादाबादमुजफफरनगरपीलीभीत
प्रतापगढरायबरेलीरामपुरसहारनपुर
सम्भलसंत कबीर नगरशाहजहाँपुरशामली
श्रावस्तीसिध्दार्थनगरसीतापुरसॊनभद्र
सुलतानपुरउन्नाववाराणसी

राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची

क्या आप किसी व्यक्ति का ration card verify करना चाहते है इससे आपको पता चलेगा की उस व्यक्ति का राशन कार्ड बना है या नही उसके लिये राशन वितरण हेतु राशन कार्ड इस वेबपेज पर जाये ration card district wise दिया गया है अपने जिले का नाम चुने और अपना विकास खण्ड चुने और ration card dukan number check करके संख्या लिखे और नीचे दिये गये संख्या भरे और देखे पर क्लिक करें।

Ration card for ration distribution

पोस मशीन से राशन वितरण जानकारी देखे

अब पोस मशीन से राशन दिया जाता है यहाँ आप देख सकते है कितने दुकानदार किस महिने मे कितना राशन मशीन से बाटा आप किसी भी महीने का किसी साल का देख सकते है देखने के लिए आप सबसे पहले इस Pos या fcs up पर जाये इसके बाद वर्ष चुनना होगा इसके बाद आप माह चुन सकते है इसके बाद नगरीय या ग्रमीण फिर इसके बाद रिपोर्ट देखे पर क्लिक करे।

Ration distribution through POS machine

Ration Card List Up 2024

Ration Card List Ayodhya 2024Ration Card List Auraiya 2024Ration Card List Amroha 2024Ration Card List Amethi 2024
Ration Card List Ambedkar Nagar 2024Ration Card List Aligarh 2024Ration Card List Agra 2024

खाद्य एवं रसद विभाग सम्पर्क जानकारी ( Fcs Up Complaint )

हेल्पलाइन नंबर (fcs.up.nic.in complaint number)1967/14445
टोल फ्री नंबर ( fcs up toll free number)1800 1800 150
आनलाइन शिकायत करें (fcs up complaint)Link
Visit the Official Fcs UP Portal >>fcs.up.gov.in / fcs.up.gov.in 2024 /

पुछे जाने वाले प्रश्न

1. fcs up kya hai ?

Ans : fcs up एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस के माध्यम से किसान पंजीकरण, राशन कार्ड लिस्ट, fcs up nic चालान आदि काम होता है।

2. Ration card kyc online kyse Karaye?

Ans : Ration card kyc online Up करने के लिए आप अपने कोटेदार से संपर्क करके Ration card kyc करा सकते हैं अगर आप kyc नहीं करते हैं तो आपका राशन कार्ड से नाम कट जाएगा इसलिए जल्द से जल्द अपना Aadhaar card and ration card लेकर जाएं और अपने कोटेदार से अपना kyc कराये।